16-17 जून, 2013 को उत्तराखण्ड की केदारघाटी के मंदाकनी में आई भीषण बाढ़, भूस्खलन से विनाश जैसे हालात पैदा हुए थे। जान-माल की तबाही के मंजर रोंगटे खड़े कर देने वाले थे। इस त्रासदी में सैकड़ों हजारों लोग मारे गए और हजारों लापता हुए। उत्तराखण्ड खासकर जिला रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली की भंयकर तबाही में सम्पूर्ण देश ही नहीं बल्कि विश्व के अनेकों देशों से इस तबाही में प्रभावितों के लिए सहायता प्राप्त हुई है। यह समय बाढ़ प्रभावितों को सहायता प्रदान करने का थी तथा उनके साथ खड़े होने और भरोसा दिलाने का था। ऐसे समय में दिल्ली की अनेकों उत्तराखण्ड की संस्थाओं और गढ़वाल की दिल्ली/NCR में रह रही जनता को इक्कट्ठा होने का गढ़वाल हितैसिणी सभा ने न्यौता दिया। परिणामस्वरूप उम्मीद से कहीं अधिक लोगों ने 23 जून, 2013 को गढ़वाल भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिसने यह साबित कर दिया कि भले ही हम लोग उत्तराखण्ड से बाहर रह रहे हों लेकिन हम उत्तराखण्ड के लिए हर समय हर हाल में एक हैं। इस बैठक में उत्तराखण्ड की आपदा हेतु तन, मन एवं धन की गुहार लगाई गई जिसका नतीजा यह रहा कि बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं एवं लोगों ने पैसा व सामान से अपना सहयोग दिया। इसके अतिरिक्त दिल्ली के अन्य विभिन्न समाज के लोगों ने भी इस कार्य में सहयोग दिया। इस पुनीत कार्य के लिए कुल 10,06731/- रुपये की राशि (कुल दस लाख छः हजार सात सौ इक्कतीस रुपये) की धन राशि प्राप्त हुई।
छः सात दिन/रात की अथक मेहनत से सामान के करीब तीन हजार पैकट तैयार किए गए जिनमें चावल, दाल, चीनी, दूध पाउडर, चायपत्ती, साबुन, टार्च, मसाले, नमक इत्यादि जरूरत का सामान रखा गया। इसके अतिरिक्त तिरपाल, कपड़े, जूते-चप्पल तथा कम्बलों का भी वितरण किया गया। इस सामान को लेकर केदारघाटी, जिला रुद्रप्रयाग तथा जिला उत्तरकाशी के लिए क्रमशः 35 तथा 6 सदस्य की दो आपदा टीम बनाई गई। 11 ट्रकों में आपदा सामान को लेकर 03 जुलाई, 2013 को दोनों टीमें ऋषिकेश के लिए रवाना हुई। अगले दिन दो ट्रकों के साथ अध्यक्ष गम्भीर सिंह नेगी जी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई तथा सभा के वरिष्ठ सदस्य उदयराम ढौंडियाल जी के नेतृत्व में 35 सदस्यीय एक टीम केदारघाटी के लिए रवाना हुई। सभी आपदा सामान का वितरण दोनों टीमों ने कई तरह की परेशानियों के बावजूद हिम्मत और मेहनत से प्रभावित गांवों यथा जोशियाड़ा, तिलोट और राणों की गाड़ जिला उत्तराकाशी और तिलवाड़ा, अगस्तमुनि, औरंग, सिल्ली, लिचाउ, सुमड़ी परखुल, जवड़ी, विजयनगर, बांसवाड़ा, गवनी, कपोल, सरगट, सुनार गांव, भटवाड़ी, नेली, मकोट कंडारा, भणज, पराषु, बिचलोट, चन्द्रापुरी, अम्बेडकर, कालोनी, कंुड, भटकानी, जिला रुद्रप्रयाग के लोगों को किया। इससे पूर्व एक तीन सदस्य टीम सर्व/श्री दीप प्रकाश भट्ट, देवेन्द्र सिंह रावत, विक्रम बिष्ट, रुद्रप्रयाग जिले के प्रभावित गांवों के सर्वे के लिए भेजी गई थी।
1.श्री गम्भीर सिंह नेगी
2.श्री द्वरिका प्रसाद खंडूडी
3.श्री गजेन्द्र राणा
4.श्री राम सिंह नेगी
5.श्री सोमपाल राणा
6.श्री राजेन्द्र सिंह राणा
श्री उदय राम ढौंडियाल, श्री हुकुम सिंह कंडारी, श्री बृजमोहन उप्रेती, श्री एस. पी. बगासी, श्री गोपाल रतूड़ी,
श्री प्रेम बडोला, श्री विरेन्द्र सुयाल, श्री मनमोहन उपरेती, श्री भास्कर नौटियाल, श्री कमल सिंह बंगारी, श्री जे. पी. डबरियाल, श्री जोगेन्द्र सिंह, श्री उमाकांत लखेड़ा, श्री धर्मानंद थपलियाल, श्री डी. एस. रावत, श्री पुनित थपलियाल, श्री राजेश डंडरियाल, श्री योगेन्द्र रावत, श्री विनोद सती, श्री पांथरी जी, श्री डी. पी. भट्ट, श्री राघव, श्री मनु रावत, श्री विक्रम बिष्ट, श्री सुरेन्द्र भंडारी, श्री मंदीप, श्री नरेन्द्र कंडारी, श्री प्रकाश सेठी, श्री कन्हैयालाल, श्री अर्जुन भंडारी, श्री सुमित गोसांई, श्री हेंमत परूसोला, श्री अपूर्व उपरेती, श्रीमती गीता चंदोला, श्री आशुतोष शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी रावत आदि टीम के सदस्य थे।
सभा को उत्तराखण्ड आपदा के लिए 10,06,711/- रुपये (दस लाख छः हजार सात सौ ग्यारह रुपये) की राशि डोनेशन से प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त आपदा राहत सामग्री भी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुई। सभा के द्वारा 2,64,921 (दो लाख चौंसठ हजार नौ सौ इक्कीस रुपये) रुपये राशि की विभिन्न राहत सामग्री खरीदी गई जिससे राहत सामग्री के लगभग 3000 पैकेट तैयार किए गए। इस सामग्री के वितरण पर कुल 4,41,635/- रुपये की राशि खर्च हुई। क्योंकि उत्तरायणी संस्था आपदा राहत सामग्री के साथ जिला रुद्रप्रयाग वितरण हेतु जाने का कार्यक्रम था अतः लगभग दो ट्रकों की राहत सामग्री यथा दवाईयां, तिरपाल, बिस्कुट, भुने हुए चने, चावल, गुलकोस पैकेट, वेजिटेबल आयल, दाल, चीनी, इत्यादि श्री वी. एन. शर्मा, अध्यक्ष, उत्तरायणी को जिला रुद्रप्रयाग के त्रासदी प्रभावित जनता को दिए गए।
बाद में एक अन्य टीम महासचिव महादेव बलोनी, श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, द्वारिका भट्ट श्री देवेन्द्र रावत सदस्य कार्यकारिणी तथा कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सजवाण के नेतृत्व में आपदा में प्रभावित लोगों/बच्चों को 2,65,000/- (दो लाख पैंसठ हजार रुपये) रुपये की राशि 23 नवम्बर से 26 नवम्बर, 2013 के मध्य क्रास चेकों के माध्यम से निम्नलिखित को वितरित की गईः-
1.नवदीप आदर्श चिन्ड्रन एकेडमी गुप्तकाशी 1,00,000
2.वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्मारक जूनियर हाई स्कूल मैखण्डा नियर फाटा 50,000
3.श्रेया चिल्ड्रन एकेडमी, मैसों, नन्द प्रयाग, जिला चमोली 50,000
4. कुमारी शिवानी, जवाहर नगर 10,000
5.श्री विजय सिंह नेगी, ग्रामक वाडव 10,000
6.श्री अशोक सिंह रावत, ग्राम संकरी 5,000
7.श्री ध्रुवराज, ग्राम लवगौण्डी 10,000
8.श्री सुनील दत्त भट्ट, ग्राम गंगा नगर 10,000
9.श्री महावीर सिंह जगवान, तिलवड़ा10,000
10.श्री जसपाल लाल, ग्राम मैखण्डा10,000
कुल वितरित राशि 2,65,000
टीम के आने जाने व अन्य खर्च पर 26,201 रुपये की राशि खर्च हुई। इस कार्य हेतु पारदर्शता रखने के उद्देश्य से सभा के द्वारा एक बैंक खाता अलग से ओबीसी बैंक में खोला गया। इस फंड में अब शेष राशि 8,805/- रुपये हैं।
गढ़वाल हितैषिणी सभा अपने सदस्यों की सहायता के लिए भवन में कोविड सहायता सेंटर आरंभ कर रही है।
ALL RIGHTS RESERVED
Garhwal bhawan Veer Chandra Singh Garhwali Chowk, Panchkuian Road, New delhi - 110001
गढ़वाल भवन
GARHWAL BHAWAN
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.