16-17 जून 2013 को उत्तराखण्ड खासकर केदारघाटी तथा उत्तरकाशी इत्यादि में भीषण प्राकृतिक आपदा से जान-माल की अत्यधिक क्षति हुई थी | 23 जून 2013 को गढ़वाल भवन में एक सार्वजनिक बैठक में उत्तराखण्ड की प्रभावित जनता की सहायता हेतु आह्वान किया गया था जिसमे उत्तराखण्ड की अनेकों सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न महानुभावों, संगठनों तथा दिल्ली के अन्य विभिन्न समाजों द्वारा हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक सहयोग राशि तथा विभिन्न सामान दान के रूप में प्राप्त हुआ | 6-7 दिन के कठिन परिश्रम से लगभग 3000 पैकेट विभिन्न आवश्यक सामान तैयारकर 41 सदस्यीय स्वयंसेवकों के माध्यम से 3 से 10 जुलाई 2013 के दौरान जिला रुद्रप्रयाग की केदार घाटी में 9 ट्रकों की राहत सामग्री तथा उत्तरकाशी में 2 ट्रकों की राहत सामग्री का वितरण किया गया | भवन में शेष राहत सामग्री जो लगभग दो ट्रकों की थी, को उत्तरायणी सभा, दिल्ली को प्रभावित जनता में वितरण हेतु दी गई | इसके अतिरिक्त ज़िला रुद्रप्रयाग के दो स्कूलों एंव चमोली के एक स्कूल जो इस प्राकृतिक आपदा में अनाथ विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया तथा अन्य 6 आपदा प्रभावित ज़िला रुद्रप्रयाग के जरूरतमंद व्यक्तियों को, आवश्यक कागजातों की जांच के पश्चात, सभा द्वारा क्रॉस चैकों के माध्यम से कुल 2.65 लाख की राशि वितरित की गई | सभा के पास इस राहत कोष में कुल 10,06,731/- (दस लाख छ: हज़ार सात सौ इक्कीस रुपये) की राशि प्राप्त हुई थी जो सभा के अलग बैंक अकाउंट मे रखी गई थी | इस राहत कार्य में प्राप्त राहत सामग्री का विवरण एक रजिस्टर मे अंकित किया गया|श्री अशोक सुपुत्र श्री नरायण सिंह, निवासी साँकरी, गुप्तकाशी जो एक शारीरिक अपंग है, को एक व्हील चेयर सभा द्वारा दान दी गई | सभा के पास अब इस मद में मात्र 8805/- रुपये (आठ हजार आठ सौ पाँच रुपये) की धनराशि शेष है |
गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा 05/10/2014 को गढ़वाल भवन आँगन में एक हैल्थ कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध डाक्टरों ने भाग लिया| नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर गढ़वाल हितैषिणी सभा, गढ़वाल भवन तथा जस्टिस गोपाल सिंह पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, ए-10, नीति बाग, नई दिल्ली-110049 के सौजन्य से लगाया गया| शिविर में General Physician, Eyes, Homoeopathy, Dentist, Orthopedic, ENT, Physiotherapy, Surgery and Gastro, Skin आदि के विशेषज्ञ डाक्टरों ने जाँच की| हैल्थ कैम्प में मधुमेह जाँच का विशेष प्रबंध था | भवन के सदस्यों, कर्मचारियों तथा आस-पास के नागरिकों ने शिविर में नि:शुल्क जाँच करवाकर स्वास्थ्य लाभ उठाया|
गढ़वाल क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर व गंभीर रोगों से पीड़ित जरूरतमंद गढ़वाल क्षेत्र के अनेकों व्यक्तियों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दी गयी |
गढ़वाल क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर व गंभीर रोगों से पीड़ित जरूरतमंद गढ़वाल क्षेत्र के अनेकों व्यक्तियों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दी गयी |
गढ़वाल भवन परिसर में दो कमरे (डीबीआर) गढ़वाल से आने वाले अस्वस्थ तथा रोगी के साथ आये तीमारदारों को, उपलब्ध होने पर, निर्धारित समय के लिए नि:शुल्क नियमानुसार ठहरने के लिए दिये जाते हैं|
सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही उत्तराखंडी संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के लिये उत्कृष्ट कार्यों हेतु अनेक संस्थाओं को सहयोग राशि भी दी गई|
गढ़वाल भवन में ब्लड डोनेशन का कैंप भी लगाया गया जिसमें भवन के सदस्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया|
ALL RIGHTS RESERVED
Garhwal bhawan Veer Chandra Singh Garhwali Chowk, Panchkuian Road, New delhi - 110001
गढ़वाल भवन
GARHWAL BHAWAN
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.