16-17 जून 2013 को उत्तराखण्ड खासकर केदारघाटी तथा उत्तरकाशी इत्यादि में भीषण प्राकृतिक आपदा से जान-माल की अत्यधिक क्षति हुई थी | 23 जून 2013 को गढ़वाल भवन में एक सार्वजनिक बैठक में उत्तराखण्ड की प्रभावित जनता की सहायता हेतु आह्वान किया गया था जिसमे उत्तराखण्ड की अनेकों सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न महानुभावों, संगठनों तथा दिल्ली के अन्य विभिन्न समाजों द्वारा हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक सहयोग राशि तथा विभिन्न सामान दान के रूप में प्राप्त हुआ | 6-7 दिन के कठिन परिश्रम से लगभग 3000 पैकेट विभिन्न आवश्यक सामान तैयारकर 41 सदस्यीय स्वयंसेवकों के माध्यम से 3 से 10 जुलाई 2013 के दौरान जिला रुद्रप्रयाग की केदार घाटी में 9 ट्रकों की राहत सामग्री तथा उत्तरकाशी में 2 ट्रकों की राहत सामग्री का वितरण किया गया | भवन में शेष राहत सामग्री जो लगभग दो ट्रकों की थी, को उत्तरायणी सभा, दिल्ली को प्रभावित जनता में वितरण हेतु दी गई | इसके अतिरिक्त ज़िला रुद्रप्रयाग के दो स्कूलों एंव चमोली के एक स्कूल जो इस प्राकृतिक आपदा में अनाथ विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया तथा अन्य 6 आपदा प्रभावित ज़िला रुद्रप्रयाग के जरूरतमंद व्यक्तियों को, आवश्यक कागजातों की जांच के पश्चात, सभा द्वारा क्रॉस चैकों के माध्यम से कुल 2.65 लाख की राशि वितरित की गई | सभा के पास इस राहत कोष में कुल 10,06,731/- (दस लाख छ: हज़ार सात सौ इक्कीस रुपये) की राशि प्राप्त हुई थी जो सभा के अलग बैंक अकाउंट मे रखी गई थी | इस राहत कार्य में प्राप्त राहत सामग्री का विवरण एक रजिस्टर मे अंकित किया गया|श्री अशोक सुपुत्र श्री नरायण सिंह, निवासी साँकरी, गुप्तकाशी जो एक शारीरिक अपंग है, को एक व्हील चेयर सभा द्वारा दान दी गई | सभा के पास अब इस मद में मात्र 8805/- रुपये (आठ हजार आठ सौ पाँच रुपये) की धनराशि शेष है |
गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा 05/10/2014 को गढ़वाल भवन आँगन में एक हैल्थ कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध डाक्टरों ने भाग लिया| नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर गढ़वाल हितैषिणी सभा, गढ़वाल भवन तथा जस्टिस गोपाल सिंह पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, ए-10, नीति बाग, नई दिल्ली-110049 के सौजन्य से लगाया गया| शिविर में General Physician, Eyes, Homoeopathy, Dentist, Orthopedic, ENT, Physiotherapy, Surgery and Gastro, Skin आदि के विशेषज्ञ डाक्टरों ने जाँच की| हैल्थ कैम्प में मधुमेह जाँच का विशेष प्रबंध था | भवन के सदस्यों, कर्मचारियों तथा आस-पास के नागरिकों ने शिविर में नि:शुल्क जाँच करवाकर स्वास्थ्य लाभ उठाया|
गढ़वाल क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर व गंभीर रोगों से पीड़ित जरूरतमंद गढ़वाल क्षेत्र के अनेकों व्यक्तियों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दी गयी |
गढ़वाल क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर व गंभीर रोगों से पीड़ित जरूरतमंद गढ़वाल क्षेत्र के अनेकों व्यक्तियों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दी गयी |
गढ़वाल भवन परिसर में दो कमरे (डीबीआर) गढ़वाल से आने वाले अस्वस्थ तथा रोगी के साथ आये तीमारदारों को, उपलब्ध होने पर, निर्धारित समय के लिए नि:शुल्क नियमानुसार ठहरने के लिए दिये जाते हैं|
सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही उत्तराखंडी संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के लिये उत्कृष्ट कार्यों हेतु अनेक संस्थाओं को सहयोग राशि भी दी गई|
गढ़वाल भवन में ब्लड डोनेशन का कैंप भी लगाया गया जिसमें भवन के सदस्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया|
ALL RIGHTS RESERVED
Garhwal bhawan Veer Chandra Singh Garhwali Chowk, Panchkuian Road, New delhi - 110001
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.