अलकनंदा हाल गढ़वाल भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित है | इस हाल मे लगभग 60 व्यक्तियों के बैठने की ब्यवस्था है | छोटे-छोटे कार्यक्रम यहाँ पर सुचारू रूप से किए जा सकते है | यहाँ पर पोडियम और कुर्सी मेज की भी व्यवस्था है | इस कक्ष के सामने लगभग 900 स्केयर फुट की छत है जिसमे लगभग 200-300 व्यक्ति बैठ सकते हैं।
भागीरथी हाल को साउण्डप्रूफ, वातानुकूलित, चलचित्रपट, उत्कृष्ट किस्म के साउण्ड सिस्टम लगाकर तथा सौंदर्यकृत कर बहुउद्देश्यीय (Multi Purpose) क्रियाकलापों के लिए उपयुक्त बनाया गया | इस हाल मे लगभग 250 ब्यक्तियों की एक साथ बैठने की ब्यवस्था की जा सकती हैं | इस सभागार का उपयोग समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य करने वाले लोग कर रहे हैं | भागीरथी हाल के सौंदर्यकरण हेतु उत्तराखण्ड सरकार से बीस लाख रूपये (अभी दस लाख की शेष राशी प्राप्त होनी है), दि हंस फ़ाउंडेशन, श्रीमाता मंगला जी एंव श्री भोले जी महाराज से पाँच लाख रूपये तथा उत्तराखण्ड की अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी सहयोग प्राप्त हुआ |
यह कक्ष सभा का मुख्य कार्यालय है | इस कक्ष को हाल में ही सुसज्जित किया गया | इस कक्ष में हितेेषिणी सभा के सभी दस्तावेज सुरक्षित रखे गए हैं | पदाधिकारियों की विशेष व आकस्मिक मंत्रणा भी इसी कक्ष में होती है | सुरक्षा के मध्यनजर इस कक्ष को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है |
इस कक्ष में कार्यकारिणी की मासिक एवं अन्य बैठकों का आयोजन किया जाता है | हितेेषिणी सभा के सभी कार्य-कलापों का निर्धारण कर, कार्यान्वित करवाने के लिए कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य विशेष रूप से गठित समितियों के साथ विचार विमर्श, अतिथियों व आमंत्रित अन्य समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठकों का आयोजन भी इसी कक्ष में किया जाता है |
ALL RIGHTS RESERVED
Garhwal bhawan Veer Chandra Singh Garhwali Chowk, Panchkuian Road, New delhi - 110001
गढ़वाल भवन
GARHWAL BHAWAN
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.