गढ़वाल हितैषिणी सभा गढ़वाल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिये गढ़वाल भवन में कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है| शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, शिक्षा ही बच्चे का भविष्य निर्धारित करती है इसी उदेश्य की पूर्ति हेतु सभा निरंतर कार्यशाला व गोष्ठियों का आयोजन करती है| प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना, आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र, छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करना, तथा अनाश्रितों, शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहती है |
मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन वर्ष 2013 से कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में दिल्ली एवं NCR में निवास कर रहे गढ़वाल के जिन विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए थे, उन्हें प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार चिन्ह एवं नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया|
वर्ष 2014 में कक्षा दसवीं तथा बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों जिन्होने बोर्ड 2014 की परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये, प्रत्येक को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नगद राशि का वितरण पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तथा माननीय सांसद मेजर जनरल (रि॰) भुवन चंद खंडुरी तथा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड माननीय सांसद डॉ॰ रमेश पोखरियाल "निशंक" एवं अन्य माननीय अतिथियों द्वारा किया गया|
वर्ष 2015 में कक्षा दसवीं तथा बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों, जिन्होने बोर्ड 2015 की परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये, प्रत्येक को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नगद राशि का वितरण माननीय श्री हरिपाल रावत, मीडिया सलाहकार, उत्तराखण्ड सरकार, डॉ० दान सिंह कुँवर एवं अन्य माननीय अतिथियों द्वारा किया गया|
वर्ष 2016 में कक्षा दसवीं तथा बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों जिन्होने बोर्ड की परीक्षा मे 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये, प्रत्येक को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नगद राशि का वितरण माननीय श्री मनीष सिसोदिया, उप मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार, श्री हरिपाल रावत, मीडिया सलाहकार उत्तराखण्ड सरकार, श्री राजेन्द्र सिंह, डी० जी० कोस्टगार्ड, पं० श्री महिमानंद द्विवेदी एवं अन्य माननीय अतिथियों द्वारा किया गया |
ALL RIGHTS RESERVED
Garhwal bhawan Veer Chandra Singh Garhwali Chowk, Panchkuian Road, New delhi - 110001
गढ़वाल भवन
GARHWAL BHAWAN
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.