गढ़वाल हितैषिणी सभा के महासचिव श्री पवन कुमार मैठानी जी सन् 1984 से अपने छात्र जीवन से लेकर आज तक सामाजिक जीवन में हमेशा से सक्रिय रहे, जिनसे समाज का अधिकतर हर व्यक्ति भली-भांति परिचित है।
शिक्षा: M.Phil., M.Com., M.A.(Pol. Science), M.Lib. Sc., B.Ed.
सन् 1985-86 में सत्यवती कालेज छात्र संघ (सांध्य) दिल्ली विश्वविद्यालय के सचिव पद पर निर्वाचित हुए।
सन् 1986-87 में सत्यवती कॉलेज (सांध्य) दिल्ली विश्वविदयालय छात्र संघ में भारी बहुमत से महासचिव पद पर निर्वाचित हुए।
सन् 1984-1987 में तब दिल्ली विश्वविद्यालय में सक्रिय उत्तराखंड छात्र संगठन के संयोजक व कोषाध्यक्ष पद पर रहे।
सन् 1990 में महिला एवम बाल विकास विभाग, मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार से अपनी सरकारी नौकरी शुरू की।
जुलाई,1991से दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित व जाने-माने कॉलेज पी.जी.डी.ए.वी. सांध्य कालेज के पुस्तकालय विभाग में अपनी दूसरी सरकारी नौकरी ज्वाइन की, जो कि आज तक निरंतर जारी है।
सन् 1974 से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ाव
सन् 1999 से लेकर 2008 तक गंगोत्री सामाजिक संस्था के प्रकाशन सचिव रहे। अपने इस कार्यकाल में गंगोत्री की पांच स्मारिकाओं का संपादन किया।
गढ़वाल हितैषिणी सभा में:-
सन् 2003 से गढ़वाल हितैषिणी सभा का आजीवन सदस्य
सन् 2005 में गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा प्रकाशित स्मारिका के संपादक मंडल का सदस्य, सभा का वह अंक आज भी संग्रहणीय है।
सन् 2008 में तत्कालीन कार्यकारिणी द्वारा गठित जांच कमेटी का सदस्य ।
सन् 2013 में पहली बार गढ़वाल हितैषिणी सभा की कार्यकारिणी के लिए निर्वाचित।
सन् 2018 में गढ़वाल हितैषिणी सभा का महासचिव निर्वाचित। आपका अपना कार्यकाल विवाद रहित व निष्पक्ष रहा। आपके कार्यकाल में बहुत सारे कोर्ट केस तो समाप्त हुए ही, साथ ही आपने युवाओं को सभा से जोड़ने के लिए सभा में करियर काउंसिलिंग जैसे कार्यों की शुरुआत की। कोरनाकाल में कोरना योद्धाओं को 450 से अधिक प्रशस्ति पत्र देकर व उनको सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
आप समय-समय पर गढवाल हितैषिणी सभा के सलाहकार मंडल व विभिन्न कमेटियों के सदस्य रहे।
सन् 1996 से लेकर सन् 2004 तक भजनपुरा आरडब्ल्यूए का निर्वाचित सचिव व महासचिव रहे।
सन 2004 से अपनी आर.डब्लू.ए. बी.पाकिट, दिलशाद गार्डन का सचिव, उपाध्यक्ष व अनेक बार चुनाव अधिकारी रहे।
सन् 2004 से लेकर आज तक गढ़वाल भ्रातृ मंडल (रजि.) व बद्रीनाथ मंदिर समिति (रजि.) दिलशाद गार्डन में निरन्तर सक्रिय व सराहनीय भूमिका।
अपनी जन्मभूमि ग्राम झैड़, पट्टी तल्ला ढांगू पहले द्वारीखाल ब्लॉक अब यमकेश्वर ब्लॉक , पौड़ी गढ़वाल से निरंतर जुड़ाव। वहां कि धार्मिक, सामाजिक व विकासजन कार्यों में सक्रिय भूमिका।
सन् 2014 से लेकर आज तक दिल्ली सरकार में Asst. Sale Tax Commissioner रहे अपने बड़े भाई स्व.चंद्रप्रकाश मैठाणी जी की स्मृति में राजकीय इंटर कालेज गैंडखाल, तल्ला ढांगू,पौड़ी गढ़वाल में दसवीं व बारहवीं में अधिकतम अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्व. चंद्रप्रकाश मैठाणी स्मृति मेधावी पुरस्कार से सम्मानित करते आ रहे हैं।
सन् 2019 में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली गठित गढ़वाली, कुमाऊनी जौनसारी भाषा अकादमी की पहली संचालन समिति के मानद सदस्य मनोनीत हुए।
समय-समय पर सम-सामयिक विषयों पर लेख, पुस्तक समीक्षाएं प्रकाशित होती रहती हैं।
गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष श्री ...............................................................................................
गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी.1923) उत्तराखण्ड की अति प्राचीन एवं गढ़वाली समाज की प्रतिष्ठित संस्था है। जिसके हम सब गौरवमय 100वें वर्ष में प्रवेश होने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उपरोक्त सभा का गठन देश की आजादी से पूर्व शिमला में वर्ष 1923 में हमारे पूर्वजों एवं वरिष्ठ समाजप्रेमियों की सकारात्मक एवं रचनात्मक सोच एवं पुरुषार्थ का ही परिणाम है। जो आज देश की राजधानी दिल्ली के दिल में गढ़वाल भवन (वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली चौक, पंचकुईंया रोड़, समीप झंडेवालान मेट्रो स्टेशन,नई दिल्ली) के स्वरूप में विद्यमान है। और समस्त गढ़वाल समाज के लिए पितृ-प्रसाद स्वरूप है। सभा अपने 100वें वर्ष की गौरवपूर्ण यात्रा के शुभअवसर पर अपने समस्त पूर्वजों एवं समस्त सम्मानित आजीवन सदस्यों को कोटि-कोटि नमन करती है। गढ़वाल हितैषिणी सभा का 100वां वर्ष निश्चित रूप से कई मायने में ऐतिहासिक है। गढ़वाल हितैषिणी सभा, गढ़वाली समाज एवं देश की अनेक प्राकृतिक एवं राष्ट्रीय आपदाएं जैसे (चमोली भूकंप, उडीÞसा त्रासदी, गुजरात के कच्छ, भुज एवं अन्य शहर) में अपनी सामर्थ्यानुसार तन-मन-धन से सहयोग भी किया और प्रधानमंत्री राहत कोष में सम्मान जनक अनुदान भी दिया। विगत सौ वर्षो में समाज को जोड़ने व उसकी एकता बनाए रखने के लिए सभा ने समाज एवं राष्ट्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। परन्तु समाज हम सब से आशा करता है। कि हमारी आने वाली पीढ़िया, पूर्वजों की संजोई इस अनमोल धरोहर को इसकी प्रतिष्ठा के अनुरूप अगली शताब्दियों में ससम्मान प्रवेश कराएगी।
शुभकामनाओं सहित मंगल सिंह नेगी
महासचिव
ALL RIGHTS RESERVED
Garhwal bhawan Veer Chandra Singh Garhwali Chowk, Panchkuian Road, New delhi - 110001
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.